Months Name in Hindi and English – 12 महीनों के नाम हिंदी में

Months Name in Hindi: हिंदी में महीनो के नाम को हर कोई इंटरनेट पर सर्च करता है चाहे वो स्कूल का छात्र हो या कोई बड़ा व्यक्ति हर कोई हिंदी में महीनों के नाम जानना चाहता है। वैसे लगभग सभी लोगो को महीनों के नाम हिंदी में पता होते हैं लेकिन फिर भी आजकल इंग्लिश का स्कूल में ज्यादा उपयोग होने से बहुत से छात्र महीनो के नाम इंग्लिश में तो जानते हैं लेकिन उन्हें हिंदी में महीनो के नाम पता नहीं होते।  

यह तो आप जानते ही हैं कि एक साल में 12 महीने होते हैं। लेकिन हिंदू कैलंडर के हिसाब से यह बिलकुल अलग होते हैं। अगर आप Months Name In Hindi and English में जानना चाहते हैं और इसके साथ हिंदू कैलंडर के हिसाब से महीनो के नाम जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

यहाँ पर हम आपको Months Name In Hindi में बताने जा रहें हैं।  इस लेख को पढने के बाद आप साल के सभी महीनों के नामों को अच्छी तरह से जान जायेंगे।  

Months Name in Hindi

Months Name In Hindi and English

जनवरीJanuary
फरवरीFebruary
मार्चMarch
अप्रैलApril
मईMay
जूनJune
जुलाईJuly
अगस्तAugust
सितम्बरSeptember
अक्टूबरOctober
नवम्बरNovember
दिसंबरDecember

यह तो आप जानते ही होंगे कि एक साल यानी 1 year में 12 महीने होते हैं।  और हर महीने में 30 या 31 दिन होते हैं बस फरवरी का महीना ही एक ऐसा होता है जिसमे सबसे कम यानी 28 दिन होते हैं लेकिन हर 4 साल में एक साल ऐसा होता है जब फरवरी के महीने में 29 दिन होते हैं जिसे leap year के नाम से जाना जाता है। यहाँ पर हमने Months Name In Hindi and English में दिए हैं जिससे आप महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों में जान जायेंगे।  

12 महीनों के नाम हिंदी में – 12 months name in hindi

Months Name in Hindi and English
क्रमांकमास नाम
1.जनवरी
2.फ़रवरी
3.मार्च
4.अप्रैल
5.मई
6.जून
7.जुलाई
8.अगस्त
9.सितंबर
10.अक्टूबर
11.नवंबर
12.दिसंबर

12 महीनो के नाम इंग्लिश में- 12 months name in English

यहाँ पर हमने महीनों के नाम इंग्लिश में दिए हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं। हमारे देश भी इंग्लिश कैलंडर के अनुसार ही महीनों को माना जाता है।  अंग्रेजी कैलेंडर को ग्रेगोरियन कैलेंडर के रूप में जाना जाता है। इसके अनुसार 1 साल में 12 महीने होते हैं। यहां पर हमने महीनों के नाम को इंग्लिश में दिया है।  इसके अलावा इस लेख में आप यह जान जायेंगे कि प्रत्येक महीने में कितने दिन होते हैं।  

1.January
2.February
3.March
4.April
5.May
6.June
7.July
8.August
9.September
10.October
11.November
12.December

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महीनों के नाम- Hindu calendar months name in hindi

चैत्रमार्च से अप्रैल तक
वैशाखअप्रैल से मई तक
ज्येष्ठमई से जून तक
आषाढ़जून से जुलाई तक
श्रावणजुलाई से अगस्त तक
भाद्रपदअगस्त से सितम्बर तक
आश्विनसितम्बर से अक्टूबर तक
कार्तिकअक्टूबर से नवंबर तक
मार्गशीर्षनवंबर से दिसंबर तक
पोषदिसंबर से जनवरी तक
माघफरवरी से मार्च तक
फाल्गुनमार्च से अप्रैल तक

महीनों के नाम और उनके बारे में विस्तार से जानकारी (Details about months Name in Hindi)

जनवरी (January)

जूलियन और ग्रेगोरियन दोनों कैलेंडर के अनुसार जनवरी साल का पहला महिना होता है और यह कुल 31 दिनों का होता है। 1 जनवरी का दिन दुनिया भर में नववर्ष दिवस (new year) के रूप में मनाया जाता है। भारत में 26 को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस महीने में भारत के महापुरुषों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्म दिवस 23 जनवरी को मनाया जाता है। भारत में जनवरी से महीने में ठंड रहती है। क्योंकि देश में दिसंबर से सर्दियां शुरू हो जाती है जो कि मार्च तक चलती है। इसलिए जनवरी का महिना भी काफी ठंडा रहता है।

फरवरी (February)

फरवरी साल का दूसरा महिना है। आपको बता दें कि यह साल का एक मात्र ऐसा महिना जिसमे सबसे कम दिन यानी 28 दिन होते हैं लेकिन हर 4 साल में एक साल यह महिना 29 दिन का होता है। जिस साल फरवरी का महिना 29 दिन का होता है उसे leap year कहा जाता है। फरवरी का मौसम बहुत अच्छा होता है। इस महीने में ठंड पड़ना भी कम हो जाती है। इस महीने में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

मार्च (March)

मार्च का महिना 31 दिनों का होता है। इस महीने में भारत में गर्मियां शुरू हो जाती है। हालाकि इस समय रात में मौसम ठंडा और सुकून देने वला होता है। इस महीने में देश के दक्षिण क्षेत्र में ठंड पड़ने लगती है। मार्च में महीने में हिन्दू धर्म का प्रमुख त्यौहार होली बड़ी ही धूम धाम से मनाई जाती है।

अप्रैल (April)

अप्रैल के महीने में गर्मियों का मौसम शुरू हो जाता है। इस महीने में 30 दिन होते हैं। इस महीने में दिन में अधिक धुप पड़ने लगती है। इस महीने में आसमान हमेशा साफ़ रहता है। इस महीने में कुछ प्रमुख त्यौहार जैसे बैसाखी, ईस्टर और गुड फ्राइडे आते हैं।

मई (May)

मई का महीना 31 दिनों का होता है। इस महीने में देश भर में काफी ज्यादा तापमान होता है। इस महीने में आपको ज्यादा पानी पीने की जरूरत होती है और इसके साथ ही इस महीने में घर से बाहर निकलते समय चेहरे को कवर करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

जून (June)

जून का महीना 30 दिनों की अवधि का होता है। इस महीने के बीच में मानसून की शुरुआत हो जाती है। इस महीने में दक्षिण भारत में पूर्वोत्तर और तटीय क्षेत्रों में भारी होती बारिश होती है। उत्तरी क्षेत्रों में भी बारिश की शुरुआत हो जाती है।

जुलाई (July)

जुलाई का महीना 31 दिनों का होता है. इस महीने में मानसून शूर होता है और तेजी से उत्तर की ओर और मध्य भारत में बढ़ता है। जुलाई के महीने में भले ही धुप कम होता लेकिन उमस काफी बढ़ जाती है.

 अगस्त (August)

अगस्त महीना साल का आठवा महीना होता है जो कि 31 दिन का होता है. इस महीने में भी तापमान ज्यादा हो सकता है और बारिश भी होती है. 15 अगस्त को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। और इसके अलावा इस महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाया जाता है.

सितंबर (September)

सितंबर का महीना 30 दिनों का होता है और यह साल का नौवां महीना होता है. यह मानसून का आखिरी महीना होता है और इसके हल्की बारिश हो सकती है. यह अगस्त की तुलना में अधिक शुष्क और धूप वाला हो सकता है. बात दें कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा गणेश उत्सव भी इसी महीने में आयोजित किया जाता है.

अक्टूबर (October)

साल का दसवां महीना अक्टूबर होता है जो कि 31 दिन का होता है. इस महीने में 5 को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह महीना भी थोड़ा गर्म हो सकता है लेकिन इसमें कभी कभी बारिश भी हो जाती है. इस महीने में भारत में नवरात्री उत्सव मनाया जाता है जो कि 9 दिनों तक चलता है और इसके बाद दशहरा आता है जिसमे रावण दहन किया जाता है.

नवंबर (November)

 यह साल का ग्यारहवां महीना होता है जो कि 30 दिनों का होता है. इस महीने में हलकी ठंड की शुरुआत हो जाती है. इस महीने में भारत का सबसे प्रमुख त्यौहार दिवाली मनाई जाती है. इस महीने में भारत के ज्यादातर स्थलों पर पर्यटकों को भीड़ शुरू हो जाती है. इसके अलावा 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

दिसंबर (December)

यह साल का सबसे अंतिम या बारहवां महीना होता है जो कि 31 दिनों का होता है. इस महीने में भारत में काफी ज्यादा ठंड होती है. दिसंबर को क्रिश्मस का त्यौहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

महीनो में कुल दिनों की संख्या

मास नामMonths Nameदिन
जनवरीJanuary31
फ़रवरीFebruary28 – 29 (leap year)
मार्चMarch31
अप्रैलApril30
मईMay31
जूनJune30
जुलाईJuly31
अगस्तAugust31
सितंबरSeptember30
अक्टूबरOctober31
नवंबरNovember30
दिसंबरDecember31

Also Read: Sabjiyon ke name hindi me

Leave a Comment