शुभ नाम लिस्ट (Shubh Name list in Hindi & English for boy and Girls) जब भी किसी घर में बच्चे का जन्म होता है तो यह उसके परिवार और माता पिता के लिए बहुत ख़ुशी की बात होती है। बच्चे का जन्म होने पर हर तरफ ख़ुशी का माहोल होता है। जब किसी हिन्दू घर में बच्चे का जन्म होता है तो उसके नाम रखने से लेकर, सोहर, मुंडन जैसे कार्यक्रम होने शुरू हो जाते हैं। अगर आपके घर में किसी लड़के या लड़की का जन्म हुआ है और आप अपने बच्चे का शुभ नाम रखना चाहते हैं तो यह पेज आपके बेहद काम का है। यहाँ इस पेज पर बच्चो के “बच्चों के शुभ नामलिस्ट” (Subh Name List) लाये हैं। अगर आप अपने बच्चो के नाम के लिए शुभ नाम या सनातन धर्म के अनुसार नाम देख रहें हैं तो आप नीचे दी गई लिस्ट में से अपने बॉय या गर्ल के लिए शुभ नाम देख सकते हैं।
शुभ नाम लिस्ट- Boys & Girls Subh Name list in Hindi