सभी 12 राशि के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (All 12 Rashi Names Hindi And English)

12 Rashi Names Hindi And English: ज्योतिष शास्त्र में किसी भी व्यक्ति की राशि उसके जन्म तिथि और समय के आधार पर निर्धारित होती हैं। राशि हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। ज्योतिष शास्त्र में राशियों का अहम रोल होता है। और इनका अध्ययन जन्म कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति के अनुसार होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति की राशि उसके व्यवहार, स्वभाव, भावनाएं, रुझान और स्वस्थता पर असर डालती है। व्यक्ति के जीवन में उसे उसकी राशि और ग्रहों की स्थित के अनुसार शुभ या अशुभ फल मिलते हैं। राशि में ग्रहों की स्थिति अच्छी होने पर व्यक्ति अपने जीवन में अधिक समृद्ध और सुखी होता है। एक व्यक्ति के जीवन में राशि का प्रभाव विभिन्न क्षेत्रों में होता है, जैसे कि व्यवसाय, शिक्षा, परिवार, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन आदि। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी राशि (Rashi Names Hindi) के अनुसार ही जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए उपाय करते हैं।

12 Rashi Names Hindi And English

हमारे भारत देश में राशि का बहुत ज्यादा महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में इन राशियों के माध्यम व्यक्ति के जीवन की भूत, भविष्य व वर्तमान मे होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इन राशियों की मदद से ही प्राचीन समय में लोग कई तरह की भविष्यवाणी करते थे।

वैसे देखा जाए तो टेक्नोलॉजी के इस युग में राशियों का महत्व घटता जा रहा है। नई पीड़ी के लोग इन राशियों के महत्व को नजरअंदाज करते हैं। लेकिन आज भी बहुत सारे युवा ऐसे हैं जो कि राशियों को महत्व देते हैं और उनके अनुसार कार्य करते हैं।

राशि के नाम हिंदी में (Rashi name in hindi)

राशि को अंग्रेजी में Zodiac कहते है जो कि 12 प्रकार की होती हैं। ज्योतिष शास्त्र ऐसा माना जाता है कि इन्ही राशियों में ग्रहों की स्थिति के अनुसार मनुष्य अपना जीवन व्यतीत करते हैं। सनातन धर्म में राशियों का बड़ा महत्व है। आज भी लोग बच्चो का नामकरण, शादी और अन्य सुभ कार्य इसके अनुसार है करते हैं। आज इस लेख में हम आपको सभी 12 प्रकार की राशियों के बारे में पूरी जानकारी देने जराहें हैं। आप इस लेख में सभी राशियों के नाम, उनके चिन्ह और राशि में आने वाले नामों के प्रथम अक्षर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इसके साथ ही हम यहाँ आपको सभी राशि के नाम (Rashi Name) हिंदी और अंग्रेजी में बताएँगे। अगर आप राशि के नामों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें, यहाँ आपको राशि के नाम इंग्लिश और हिंदी में (Rashi Name In English And Hindi) बता रहें हैं।

Rashi name List in hindi

HindiHinglish
मेष Mesh
वृषभ Vrishabh
मिथुनMithun
कर्क Kark
सिंह Sinh
कन्या Kanya
तुला Tula
वृश्चिकVrishchik
धनु Dhanu
मकर Makar
कुम्भ Kumbh
मीन Meen

12 राशि के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Rashi Name In Hindi And English)

HindiEnglish
मेष (Mesh)Aries
वृषभ (Vrishabh)Taurus
मिथुन (Mithun)Gemini
कर्क (Kark)Cancer
सिंह (Sinh)Leo
कन्या (Kanya)Virgo
तुला (Tula)Libra
वृश्चिक (Vrishchik)Scorpio
धनु (Dhanu)Sagittarius
मकर (Makar)Capricorn
कुम्भ (Kumbh)Aquarius
मीन (Meen)Pisces

12 राशियों के अक्षर (Letters Of 12 Zodiac Signs In Hindi And English)

मेष (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आcha, chu, che, cho, la, li, lu, le, lo, aa
वृषभ (Taurus) इ, ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वोi, ee, u, e, o, va, vee, voo, ve, vo
मिथुन (Gemini) क,का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हka, kaa, kee, koo, gha, nga, cha, ke, ko, ha
कर्क (Cancer) ह, ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डोha, hee, hoo, hey, ho, daa, dee, du, de, do
सिंह (Leo) म, मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टेma, maa, mee, moo, me, mo, taa, tee, too, te
कन्या (Virgo) ढ, ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पोdha, dho, pa, pee, poo, sha, na, tha, pe, po
तुला (Libra) र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, तेra, ree, roo, re, ro, taa, tee, too, te
वृश्चिक (Scorpio) त ,तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यूta, to, na, nee, noo, ne, no, yaa, yi, yoo
धनु (Sagittarius) यो, य, या, भा, भि, भे, भू, फा, ढ, ध, धाyo, y, yaa, bhaa, bhee, bhe, bhuu, phaa, dha, dh, dhaa
मकर (Capricorn) भ भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गीbho, jaa, jee, khee, khoo, khe, kho, gaa, gee
कुम्भ (Aquarius) गू, ग गे, गो, स, सी, सू, से, सो, दgoo, ge, go, sa, see, soo, se, so, da
मीन (Pisces) दी, द, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, चीdee, du, th, jh, ny, de, do, cha, chee

12 राशियो के चिन्ह (Symbol Of Zodiac In Hindi with Image)

Symbol Of Zodiac In Hindi with Image
मेष (Aries) मेढ़ा
वृषभ (Taurus) बैल
मिथुन (Gemini) युवा दंपत्ति
कर्क (Cancer) कैकडा
सिंह (Leo) शेर
कन्या (Virgo) कुवारी कन्या
तुला (Libra) तराजू
वृश्चिक (Scorpio) बिच्छु
धनु (Sagittarius) धनुष, धर्नुधारी
मकर (Capricorn) मगरमच्छ
कुम्भ (Aquarius) घड़ा, कलश
मीन (Pisces) मछली

12 राशियों के गुरु या स्वामी के नाम (Names Of 12 Zodiac In Hindi)

मेष (Aries) मंगल
वृषभ (Taurus) शुक्र
मिथुन (Gemini) बुध
कर्क (Cancer) चंद्रमा
सिंह (Leo) सूर्य
कन्या (Virgo) बुध
तुला (Libra) शुक्र
वृश्चिक (Scorpio) मंगल
धनु (Sagittarius) बृहस्पति
मकर (Capricorn) शनि देव
कुम्भ (Aquarius) शनि देव
मीन (Pisces) बृहस्पति

12 राशियों के नाम और उनके बारे में जानकारी(12 Rashi Names In Hindi And English)

मेष (Aries) मेष राशि में जो लोग आते हैं उनका नाम च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ से शुरू होता है। आपको बता दें कि मेष राशि का स्वामी मंगल होता है। मेष राशि का चिन्ह मेढ़ा होता है।
वृषभ (Taurus) वृषभ (Taurus) के अंतर्गत ऐसे लोग आते हैं जिनका नाम इ, ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरू होता है। इस वृषभ राशि का स्वामी शुक्र होता है। और इस राशि का चिन्ह बैल होता है।
मिथुन (Gemini) मिथुन (Gemini) राशि में ऐसे व्यक्ति आते हैं जिनका नाम क,का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह से शुरू होता है। इस राशि का स्वामी बुध होता है और इसका चिन्ह युवा दंपत्ति होते हैं।
कर्क (Cancer) कर्क (Cancer) में ऐसे लोग आते है जिनके नाम का पहला अक्षर ह, ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो होता है। कर्क राशि का चिन्ह केकड़ा होता है और इन राशि का स्वामी चंद्रमा होता है।
सिंह (Leo) सिंह (Leo) राशि उन लोगो की होती है जिनके नाम का पहला अक्षर म, मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे होता है। इस राशि का चिन्ह शेर होता है और इस राशि का स्वामी सूर्य होता है।
कन्या (Virgo) कन्या (Virgo) राशि में वे लोग आते हैं जिनके नाम ढ, ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो से शुरू होते हैं। इस राशि का स्वामी बुध होता है। आपको बता दें कि कन्या (Virgo) राशि का चिन्ह कुवारी कन्या होता है।
तुला (Libra) तुला (Libra) राशि में ऐसे लोग आते हैं जिनका नाम र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते से शुरू होते हैं। तराजू इस राशि का चिन्ह होता है और इस राशि का स्वामी शुक्र होता है।
वृश्चिक (Scorpio) वृश्चिक (Scorpio) में ऐसे लोग आते जिनका नाम का पहला अक्षर त ,तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू होता है। इस राशि के स्वामी मंगल होते हैं। इसका चिन्ह बिच्छु होता है।
धनु (Sagittarius) धनु (Sagittarius) राशि उन लोगो की होती है जिनके नाम का प्रथम अक्षर यो, य, या, भा, भि, भे, भू, फा, ढ, ध, धा होता है। इस राशि के स्वामी बृहस्पति होते हैं। और इस राशि का चिन्ह धनुष, धर्नुधारी होता है।
मकर (Capricorn) मकर (Capricorn) राशि भ भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी अक्षरों से नाम शुरू होने वालो की होती है। इस राशि के स्वामी शनि देव होते हैं। मकर राशि का चिन्ह मगर होता है।
कुम्भ (Aquarius) कुम्भ (Aquarius) राशि गू, ग गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द अक्षरों से नाम शुरू होने वालो की होती है। इस राशि के स्वामी शनि देव होते हैं। कुम्भ (Aquarius) का चिन्ह घड़ा, कलश होता है।
मीन (Pisces)मीन (Pisces) राशि जिन लोगो की होती है उनके नाम का पहला अक्षर दी, द, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची होता है। इस राशि का चिन्ह मछली होता है और उस राशि का स्वामी बृहस्पति होता है।

Leave a Comment