खड़े गणेश जी मंदिर कोटा की पूरी जानकारी– Khade Ganesh Ji Mandir Kota In Hindi

Khade Ganesh Ji Kota In Hindi: खड़े गणेश जी मंदिर भगवान् गणेश को समर्पित एक बहुत ही आकर्षक मंदिर है जो कि कोटा में स्थित है। आपको बता दें कि यह मंदिर कोटा शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है जो चम्बल नदी के पास स्थित है। खड़े गणेश मंदिर की सबसे खास बात यह  है कि यह भारत का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहाँ पर भगवान् गणेश की कड़ी मूर्ति है। इस मंदिर के आसपास आप काफी सारे मोर भी देख सकते हैं जो इस मंदिर को और भी खास बना देते हैं। यह मंदिर कोटा के प्रमुख मंदिरों में से एक है जहाँ आपको अपनी यात्रा के दौरान अवश्य जाना चाहिए। इस मंदिर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस दौरान यहाँ पर बड़े उत्साह के साथ जुलुस भी निकाला जाता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं।

Khade Ganesh Ji Mandir Kota In Hindi

 कोटा के खड़े गणेश जी मंदिर की रोचक बाते (Facts about Khade Ganesh mandir in Hindi)

Contents hide

यह मंदिर एक बहुत प्राचीन मंदिर है जो लगभग 600 साल से भी अधिक साल पुराना है। इस मंदिर में भगवान् गणेश की एक बहुत ही आकर्षक मूर्ति है जो कि खड़ी हुई है। मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में भक्त गणेश जी के दर्शन करने के लिए आते हैं और भगवान् का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

 खड़े गणेश मंदिर टाइमिंग (Khade Ganesh Ji Mandir Kota Timing In Hindi)

आपको बता दें कि यह मंदिर रोजाना सुबह से शाम तक खुला रहता है। अगर मंदिर के दर्शन करने जा रहें हैं तो आपको आरती में अवश्य शामिल होना चाहिए।

खड़े गणेश जी मंदिर प्रवेश शुल्क –Entry Fees of Khade Ganesh Ji Temple Kota In Hindi

आपको बता दे खड़े गणेश जी का यह मंदिर भक्तों के दर्शन करने के लिए एक दम फ्री हैं। यहाँ दर्शन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता।

खड़े गणेश जी मंदिर के दर्शन करने का बेस्ट समय – Best Time To Visit Khade Ganesh Ji Kota In Hindi

अगर आप कोटा में स्थित एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है। जहाँ आप साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं। लेकिन अगर आप कोटा शहर के अन्य पर्यटन स्थलों की यात्रा भी करना चाहते हैं तो बता दें कि यहाँ आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर का होता है। इस समय यहाँ पर मौसम बेहद सुहावना होता है। अगर आप यहाँ आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी के समय यहाँ की यात्रा करें। मंदिर में गणेश उत्सव का त्यौहार बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है।

खड़े गणेश टेम्पल मंदिर के पास घूमने की अन्य जगह– Tourist Places Around Khade Ganesh Mandir Kota In Hindi

जब आप कोटा के प्रसिद्ध मंदिर खड़े गणेश जी के दर्शन करने के लिए जाते हैं तो आप इसके साथ ही यहाँ के अन्य पर्यटन स्थलों की यात्रा भी कर सकते हैं। कोटा के प्रमुख पर्यटन स्थलों की लिस्ट हमने नीचे दी है।

  1. गढ़ महल (Garh palace)
  2. महाराव माधो सिंह संग्रहालय (Maharao Madho Singh museum)
  3. अभेदा महल और अभेदा जैविक उद्यान (Abheda mahal and abheda)
  4. कोटा के डाढ़ देवी मंदिर (Dad devi temple)
  5. चरण चौकी (Charan chauki )
  6. जगमंदिर महल (Jagmandir palace)
  7. कोटा बैराज (Kota barrage)
  8. चंबल का बगीचा (Chambal garden)

खड़े गणेश मंदिर तक कैसे पहुंचें– How To Reach Khade Ganesh Ji Kota By Train, road & Train  In Hindi

अगर आप कोटा के प्रसिद्ध खड़े गणेश मंदिर जाने की योजना बना रहें हैं तो बता दें कि आप इस मंदिर तक विभिन्न माध्यमों जैसे सड़क मार्ग, हवाई मार्ग और रेल मार्ग द्वारा यात्रा कर सकते हैं। कोटा शहर भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इसलिए आप यहाँ की यात्रा बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

हवाई मार्ग से खड़े गणेश जी मंदिर कैसे पहुँचे – How To Reach Khade Ganesh Ji Temple Plane In Hindi

अगर आप प्लेन से या हवाई मार्ग से खड़े जी गणेश मंदिर की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आपको इसके लिए कोटा के निकटतम हवाई अड्डे जयपुर का “सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा” के लिए फ्लाइट लेना होगा। आपको बता दें कि “सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा” कोटा से महज 245 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एअरपोर्ट पहुँचने के बाद आप यहाँ से कोटा के लिए बस या टेक्सी ले सकते हैं।

खड़े गणेश जी मंदिर की यात्रा ट्रेन द्वारा कैसे करें– How To Reach Khade Ganesh Ji Mandir By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन द्वारा कोटा के खड़े जी गणेश मंदिर की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि शहर का प्रमुख रेलवे स्टेशन कोटा जंक्शन है। रेलवे स्टेशन से मंदिर 16 किलोमीटर की दूरी है जहाँ पर आप टैक्सी या कैब की मदद से पहुँच सकते हैं। कोटा भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,   पुणे और चेन्नई

से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। आप इन सभी शहरों से कोटा के लिए ट्रेन ले सकते हैं। स्टेशन पहुँचने के बाद आप मंदिर तक कैब या टैक्सी से पहुँच सकते हैं।

खड़े गणेश जी मंदिर कोटा बस, टैक्सी या कार से कैसे पहुंचे– How To Reach Khade Ganesh Ji Temple By Road In Hindi

अगर आप अपनी कार या फिर बस या कैब करके खड़े गणेश जी मंदिर की यात्रा करना चाहते हैं बता दें कि सड़क मार्ग से यात्रा करना भी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। कोटा शहर सड़क मार्ग द्वारा देश के सभी प्रमुख शहरों जैसे इंदौर, कोटा, मुंबई और अहमदाबाद से अच्छी तरह से जुड़ा है। आप यहाँ के लिए बस से भी यात्रा कर सकते हैं।

Leave a Comment