Bhimlat Waterfall In Hindi : भीमलत वाटरफॉल राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित एक बहुत ही आकर्षक वाटरफॉल है जहाँ पर हर कोई जाना पसंदकरता है। बता दें कि यह झरना हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है क्योंकि यहाँ पर पानी 60 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। राजस्थान की रेगिस्तानी भूमि के बीच भीमलत वॉटरफॉल (Bhimlat Waterfall) पर्यटकों के लिए एक आनंदमयी जगह है। अगर आप भीमलत वाटरफॉल घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह बूंदी 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है। भीमलत वाटरफॉल राजस्थान राज्य के सबसे सुंदर झरनों में से एक है। यहाँ पर आप देखेंगे कि झरने का पानी बेहद उंचाई दे एक कुंड में गिरता है और बहता है।
बारिश के मौसम में भीमलत वाटरफॉल बेहद आकर्षक दिखाई देता है और बड़ी संख्या में पर्यटकों को पानी ओर आकर्षित करता है। वैसे तो भीमलत वाटरफॉल लोग घूमने के लिए और एन्जॉय करने जाते हैं लेकिन आपको बता दें कि इस झरने का पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व भी है। एक पौराणिक कथा के अनुसार कहा जाता है कि महाभारत के समय अपने वनवास काल के दौरान महाराज पांडू के पांचो पुत्र और उनकी माता कुंती इस जगह पर आये थे और उस समय भीम ने अपनी मां और भाइयों की व्यास भुझाने के लिए इस झरने का निर्माण किया था। जैसा कि इस झरने के नाम भीम-लत से ही समझ आता है कि इस स्थान पर भीम ने अपनी लात जौर से मारी थी और यह जगह गहरी खाई में बदल गई।
भीमलात/ भीमलत महादेव मंदिर बूंदी (Bhimlat Mahadev Temple)
अगर आप भीमलत झरने की यात्रा करने जा रहें हैं तो यहाँ आप महादेव मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। बता दें कि प्रकृति की भव्यता और प्राकृतिक सुंदरता में स्थापित स्थित इस मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं।
इंदरगढ़ विजासन माता मंदिर की पूरी जानकारी
भीमलत वॉटरफॉल करने के लिए चीजें (Things to Do)
भीमलत वॉटरफॉल (Bhimlat Waterfall) में मस्ती करने के बाद आप यहाँ आराम कर सकते हैं और यहाँ के स्वादिष्ट पकवानों का मजा ले सकते हैं। यहाँ पर कई जूस की दुकाने भी जहां पर आप जूस पीकर अपने शरीर को एनर्जी दे सकते हैं। अपनी भीमलत वॉटरफॉल (Bhimlat Waterfall) की यात्रा के दुआं आपको महादेव मंदिर के दर्शन भी अवश्य करना चाहिए। भीमलत वॉटरफॉल (Bhimlat Waterfall) के पास आपको बहुत सारे बंदर भी नजर आयेंगे
भीमलत वॉटरफॉल की यात्रा के दौरान क्या खाएं (What to eat while visiting Bhimlat Waterfall in Hindi)
भीमलत वॉटरफॉल (Bhimlat Waterfall) की सुंदरता को निहारने के बाद आप यहाँ के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद भी चख सकते हैं। आपको बता दें कि यहाँ के कुछ स्वादिष्ट भोज्य पदार्थो में गट्टे की सब्जी, दाल बाटी चूरमा, खस्ता फ्राई, दाल बड़े आदि के नाम शामिल हैं।
भीमलत वॉटरफॉल देखने के लिए किस मौसम में जायें (Best Time to visit Bhimlat Waterfall In Hindi)
अगर आप राजस्थान में स्थित भीमलत वॉटरफॉल (Bhimlat Waterfall) की सैर करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहाँ पर आप बारिश के मौसम में घूमने के लिए जाएँ क्योंकि मानसून के मौसम में इस झरने के सुंदरता देखने लायक होती है।
भीमलत वॉटरफॉल कैसे जाएँ (How to Reach Bhimlat Waterfall)
- भीमलत वॉटरफॉल (Bhimlat Waterfall) जाने के तीन तरीके हैं एक हवाई मार्ग से दूसरा रेल से और तीसरा सड़क मार्ग से। आपको जो भी तरीका उचित लगे आप उस मार्ग से भीमलत वॉटरफॉल (Bhimlat Waterfall) तक पहुँच सकते हैं। भीमलत वॉटरफॉल (Bhimlat Waterfall) की यात्रा अगर आप हवाई मार्ग से करना चाहते हैं तो बता दें कि यहाँ का निकटतम एअरपोर्ट जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा है जो बूंदी शहर से लगभग 200 कि।मी। की दूरी पर स्थित है। बूंदी शहर से भीमलत की दूरी 39 किलोमीटर है। आप टैक्सी या कैब की मदद से झरने तक पहुँच सकते हैं।
- अगर आप ट्रेन से भीमलत वॉटरफॉल (Bhimlat Waterfall) जाने की योजना बना रहें हैं तो बता दें कि बूंदी शहर का निकटतम रेलवे स्टेशन कोटा में है। कोटा रेलवे स्टेशन भारत के सभी प्रमुख शहरों से ट्रेन के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। कोटा रेलवे स्टेशन से बस याटैक्सी के माध्यम से अपनी डेस्टिनेशन तक पहुँच सकते हैं।
- बूंदी शहर जयपुर से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप राजस्थान परिवहन की बस से भी बूंदी पहुँच सकते हैं या फिर अपनी कार या किसी प्राइवेट टैक्सी से भी यहाँ बड़ी आसानी से पहुँच सकते हैं।
यह भी पढ़े: भारत में घूमने की 11 सबसे अच्छी जगह (Top 11 Places to visit in India in Hindi)