Tense in hindi: Charts, Types with Example in Details

Tense in Hindi, Past, Present, Future Tense in hindi: अगर आप इंग्लिश को अच्छी तरह से सीखना चाहते हैं तो इसके लिए टेंस बहुत जरुरी होता है. TENSE को हिंदी में काल कहते हैं. Tense के बिना हम किसी Sentence को न ही बना सकते हैं और न ही समझ सकते हैं. इसलिए इंग्लिश सीखने के लिए Tense का ज्ञान होना बहुत जरुरी है. इस लेख में हमने tense के बारे में पूरी जानकारी दी है. इस लेख में हम आपको Tense की परिभाषा, उपयोग करना, इसके प्रकार, और उदहारण सभी के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Tense को Hindi में काल खेते हैं. आपको बता दें Tense को 3 भागो में बांटा गया है Present Tense, Past Tense और Future Tense. इसके अलावा भी इन सभी tense को भी अलग-अलग भागों में बांटा गया है. इस आर्टिकल में हमने सभी tense को उनके Rules और Example के साथ hindi में बताया है.

Also Check: Preposition in Hindi

English एक ऐसा subject है जिसे सीखने के लिए Tense में अच्छी पकड़ होना चाहिए. इसके बिना आप किसी Sentence का निर्माण भी नहीं कर सकते हैं न ही यह समझ सकते हैं वह sentence Present Tense, Past Tense और Future Tense में से किस tense का है. अगर आप tense अच्छी तरह से सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल से tense को step by step सीखना होगा. आइये अब आपको tense के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Tense in hindi: Charts, Types with Example in Details

Tense in Hindi

टेंस क्या है इसकी परिभाषा- What is tense? Definition of Tense in Hindi

Tense को हिंदी में काल कहते हैं यह क्रिया का वह रूप है जो कि किसी भी घटना के समय/ कार्य दशा को बताता है. सीधे शब्दों में बात करें तो क्रिया के समय के साथ-साथ स्थिति को भी दर्शाता है.

Definition of Tense in English

Tense Is That Form Of A Verb That Expresses the Time And State Of An Action Or An Event Making.

Types of Tense in Hindi

आपको बता दें कि tense 3 प्रकार के होते हैं.

1. Present (वर्तमान)

2. Past (भूतकाल)

3. Future (भविष्य)


1. Present Tense in Hindi (वर्तमान काल)

जो वर्तमान में हो रही क्रिया को बताता है वह Present Tense कहलाता है. Present Tense में हमें वर्तमान में हो रहे किसी कार्य या हो चुके कार्य का बोध होता होता है.

Example

मैं स्कूल जाता हूँ.I go to school
वह रो रहा हैHe is crying
वे खेल रहें हैं.He are Playing
वह आ चुका है.He has come
मैं 2011 से सिंगिंग सीख रहा हूँ.I have been learning singing Since 2019
राम 3 घंटे से पढ़ रहा है.Ram has been studying for 3 hours.

Present Tense की पहचान

Present Tense के वाक्यों की पहचना यह है कि इनके अंत में ता है/ ती है/ ते हैं/ रहा है/ रही है/ रहें हैं/ चुका है/ चुकी है/ चुके है/ लिया है आदि आते हैं. जिन भी वाक्यों के अंत में इनमे से कोई भी शब्द उपयोग किये जाते हैं वे वर्तमान में हो रही किसी भी घटना या कार्य को बताते हैं.

2. Past Tense in Hindi (भूतकाल हिंदी में)

Past Tense वह होता है जो बीते हुए समय के बारे में बताता है, जो घटना बीते हुए कल में होती है उसे Past Tense कहा जाता है. Past Tense में बीत हुए कल में कार्य, या किसी घटना के होने, या किसी कार्य का किसी समय से शुरू होने के बोध होता है.

Example

i playedमैंने खेला
he ranवह दौड़ा
He was eating.वह खा रहा था.
They were playing.वे खेल रहे थे.
He had slept.वो सो चुका था.
Rajni had been playing for 2 hours.रजनी 2 घंटे से खेल रही थी.
Raju was sleeping.राजू सो रहा था.

Past tense की पहचान

Past tense के वाक्यों को आप बड़ी ही आसानी से पहचान सकते हैं क्योंकि इनके अंत में ता था, ती थी, ते थे, रहा था, रही थी, रहे थे, चुका था, चुकी थी, चुके थे जैसे शब्द प्रयोग होते है.

3. Future Tense in Hindi (भविष्यत‌ काल)

Future Tense वह होता है जो कि आने वाले भविष्य के बारे में बात करता है. इस Tense से हमें future में होने वाले किसी कार्य के होने, रहा होगा, चुका होगा, करेगा का बोध होता है.

Future Tense के उदहारण

मैं खेलूँगाi will play
तुम जाओगे.you will go.
वह खेल रहा होगा.He will be playing.
वह कल आ जाएगी.She will come tomorrow.
मैं अगले साल ड्राइविंग सीखूंगा.I will learn driving next year.
मैं कल भोपाल जाऊंगा.I will go to Bhopal tomorrow.

Future Tense की पहचान
Future Tense की पहचान करना बेहद आसान है क्योकि इसके हिंदी वाक्यों के अंत में गा/गे/गी, रहा होगा/ रही होगी/ रहे होंगे, चुकेगा/चुकेगी/चुकेंगे. था रहा होगा/ती रही होगी/ते रहे होंगे जैसे शब्द आते हैं.

Types of present tense

1. Present Indefinite Tense in Hindi

2. Present Continuous Tense in Hindi

3. Present Perfect Tense in Hindi

4. Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Types of Past Tense in Hindi

1. Past Indefinite Tense in Hindi

2. Past Continuous Tense in Hindi

3. Past Perfect Tense in Hindi

4. Past Perfect Continuous Tense in Hindi

Types of Future Tense in Hindi

. 1. Future Indefinite Tense in Hindi

 2. Future Continuous Tense in Hindi

3. Future Perfect Tense in Hindi

4. Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Present Indefinite Tense

Present Indefinite Tense को Simple Present Tense  या वर्तमान अनिश्चितकालीन कहते हैं. इस tense में ऐसे वाक्य आते हैं जिनके बारे में सही तरह से जानकारी नहीं होती, ऐसे में उस समय में होने वाले कार्य या घटने वाली घटना को अनिश्चित (Indefinite) माना जाता है. इसमें हमें कोई कार्य या घटना कब या किस समय शुरू हुई या किस समय पूरी हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती. इसमें हमें सिर्फ यह पता होता है कि कोई भी घटना या कार्य समय समय पर होता रहता है.
वह क्रिकेट खेलता है। (He plays cricket.)

ऊपर दिए हुए वाक्य से पता चलता है कि वह क्रिकेट खेलता है लेकिन हमें क्रिकेट खेलने के समय या वह कब से कब तक क्रिकेट खेल रहा है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. इसी तरह के वाक्य को Indefinite (अनिश्चित) माना जाता है. ऊपर दिए गये इस sentence में Indefinite Tense है। इस तरह के वाक्यों present Indefinite tense कहा जाता है.

present Indefinite tense में Routine Action जैसे Regular action (नियमित कार्य), Irregular Action (अनियमित कार्य), Habit (आदतें) और Universal Truth (सार्वभौमिक सच) वाले वाक्य भी आते हैं.

जैसे

I come here daily.मैं यहां रोज आता हूं।
The earthquake comes in Nepal.नेपाल में भूकंप आता है।
He drinks.वह पीता है।
The sun rises in the east.सूरज पूरब में उगता है।

Present Indefinite Tense की पहचान –

present Indefinite tense के हिंदी वाक्यों के अंत में ता है, ती है, ते हैं, ता हूं, तो है आदि शब्द जुड़े होते हैं।

The formula of Present Indefinite Tense

+ ve Sub + V1+ obj. (If the Subject is I, we, they, you or plural)

-ve- Sub+ do not (don’t) + V1 + object.

Question- Do+ Sub + V1+ obj?

Do+ Sub+not+ V1+ obj?

Don’t Sub + V1+ obj?

+ve→ Sub+V1+s/es+ obj. (If the subject is he, she, it, name or singular)

-ve- Sub + does not (doesn’t)+V1 + obj.

Question: Does + Sub + V1 + obj?

Does + Sub + not+ V1+ obj?

Doesn’t + Sub + V1+ obj?

वह रोज स्कूल जाता है।He goes to school everyday.
वे ग्राउंड में खेलते हैं।They play in the ground.
मैं टीवी नहीं देखता हूँ।I don’t watch TV.
वह पढ़ाई नहीं करता है.He doesn’t study.
तुम नहाते नहीं हो.you don’t take a bath
क्या मैं तुम्हे जानता हूँ.do I know you.
क्या तुम फेसबुक चलाते हो?do you use facebook
क्या तुम टीवी देखते हो?do you watch tv
. क्या तुम रोज स्कूल जाते हो?do you go to school everyday
तुम किस शहर में रहते हो?which city do you live in?
तुम किसे पसंद करते हो?who do you like
क्या वे तुमसे बात करते हैं?do they talk to you?
क्या वह उससे बात नहीं करता?Doesn’t he talk to her?
 वह क्यों नहीं खेलता ?  Why doesn’t he play?
तुम्हें कौन नहीं जानता है?Who doesn’t know you?

Present Continuous Tense in Hindi

Present continuous tense में वह वाक्य आते हैं जिनसे यह पता चलता है कोई भी कार्य या घटना निरंतर जारी है. इस tense को imperfect present tense (अपूर्ण वर्तमान काल) भी कहा जाता है. इसमें Continuous का अर्थ होता है किस भी कार्य या घटना का निरंतर जारी होगा.

जैसे – वह काम कर रही है (She is working)

“वह काम कर रही है” इस sentence से यह पता रहा है कि कार्य निरंतर जारी है. या अभी खत्म नहीं हुआ है.

 
Present continuous tense की पहचान –

इस tense को पहचाना बेहद आसान है. इसके hindi sentence की verb (क्रिया) के अंत में रहा है/ रही है/ रहे हैं/ रहा हूं/ हुआ है आदि शब्द उपयोग होते हैं।

The formula of Present continuous tense

Positive- Sub + is/ am/ are+V1 + ing+ object

Negative- Sub + is/are/ am/+not+V1 +ing+ object

 Sub + isn’t/ aren’t/ am not + V1 + ing+ object

Question→ Is/ am/ are+Subject+V1 + ing+ object?

Is/ am/ are+Subject+not+V1 + ing+ object?

 Isn’t/are n’t+Subject+V1 +ing+ object?

Is- he/she/it/name/singular

Am- I

Are- you/we/they/all/plural

मैं उसके साथ खेल रहा हूँ।I’m playing with her.
वह गाना गा रहा है।He is singing a song.
हम दोनों पढ़ रहे हैं।We both are studying.
मैं उसे प्यार कर रहा हूँ।I’m loving her
आज बारिश हो रही है।Today it’s raining.
वह पढ़ाई नहीं कर रहा  है।He is not studying.
क्या आप भोपाल जा रहे हैं?Are you going to Bhopal?
क्या तुम खा रहे होare you eating
क्या तुम दोनों पढ़ रहे हो?are you both studying
क्या तुम पढ़ाई नहीं कर रहे हो?are you not studying?
तुम क्यों नहीं पढ़ रहे होwhy are you not studying
तुम हंस क्यों नहीं रहे हो?why are you not laughing
तुम क्यों नहीं गा रहे होwhy are you not singing
कौन मेरे साथ नहीं खेल रहा है?Who is not playing with me?

Present Perfect Tense in Hindi

Present Perfect Tense को हिंदी में वर्तमान काल कहा जाता है. इस Tense में हमें यह ज्ञात होता है कि कोई भी कार्य वर्तमान में पूरा हो चुका है. Present Perfect Tense के sentence में already, never, ever, yet जैसे word उपयोग किये जाते हैं.

Present Perfect Tense के उदाहरण

मैंने खाना खा लिया है. (I have eaten food)

ऊपर दिए “मैंने खाना खा लिया है” वाक्य में यह ज्ञात हो रह है कि किसी के द्वारा action हाल ही में पूरा हुआ है अर्थात उसने खाना खा लिया है.

Present Perfect Tense की पहचान –

Present Perfect Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में लिया है/ दिया है/ या है/ ये हैं/ यी है/ चुका है/ चुकी है/ चुके हैं जैसे शब्द उपयोग होते हैं.

The formula of the Present Perfect Tense

Formulae: + Positive- Sub + has/ have +V3 object.

-Negative-  Sub + has/ have + not + V3 + object.

Sub+ hasn’t/ haven’t + V3+ object

Question- Has/ have + Sub + V3+ object?

Has/ have + Sub +not+ V3+ object?

Hasn’t/ haven’t + Sub + V3,+ object?

Use of Has / Have:

SingularHe/ She/ It/ NameHas
PluralI/we/you/theyHave
राम ने खाना खा लिया है।Ram has eaten the food.
हमने पत्र लिखा है।We have written the letter.
मैंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है।I have completed my studies.
मैंने गणित हल किया।I solved maths.
मैंने तुम्हारी दुकान बंद कर दी है।I have closed your shop.
क्या राम ने खाना खा लिया हैhas ram eaten the food
क्या आपने पत्र लिखा हैhave you written a letter
क्या आपने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है?Have you completed your studies?
क्या आपने दुकान बंद कर दीdid you close the shop
वह हाल ही में दिल्ली आया है-He has come to Delhi recently
वह घर आ गया हैHe has come home.

Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Present perfect continuous tense में ऐसे sentence आते हैं जिनसे यह पता लगता है कि कोई भी काम Past (भूतकाल) में शुरू हुआ था लेकिन वह present (वर्तमान में) भी जारी है और आगे भी जारी रह सकता है.

राम 2 घंटे से काम कर रहा है. (Ram has been working for 2 hours)

इस वाक्य से यह पता चलता है कि राम 2 घंटे पहले काम करना शुरू किया था और वह वर्तमान में भी काम कर रहा है. इसमें उसके कार्य की आगे भी जारी रहने की संभावना है.

Present perfect continuous tense के sentence में किसी Point of Time और Period of Time के बारे में बात होती है.

Point of Time: निश्चित समय के लिए since का प्रयोग किया जाता है.

Period of Time: अनिश्चित समय के लिए For लगाया जाता है.

use of for Period of time

राम 1 घंटे से काम कर रहा है (अनिश्चित समय)

इस वाक्य में यह बताया गया है कि राम 1 घंटे से काम कर रहा है लेकिन यह नहीं बताया कि वह कितने बजे से काम कर रहा है. इसमें समय अनिश्चित है, इस लिए हम इसमें For का use करेंगे.

Ram Has been working for 1 hrs.

use of since for Point of time

राम 7 बजे से काम कर रहा है.

इस वाक्य से यह पता चलता है कि राम 7 बजे से काम कर रहा है. इसमें हमें समय पता है इसलिए इसमें since का उपयोग करेंगे.

Ram has been working since 7 o’clock.

Present perfect continuous tense की पहचान

इस tense के हिंदी वाक्यों के अंत में रहा है/ रही है/ रहे हैं/ रहा हूं/ हुआ है आदि शब्द आते हैं साथ ही समय भी दिया गया होता है.

The formula for Present perfect continuous tense

Positive- Sub has/ have been V1 ing Object+ for/ since + time.

Negative Sub+ has/ have not been + V1 ing Object+ for/ since + time

Sub hasn’t/ haven’t been + V1 ing+ Object+ for/ since time.

Question- Has/ have + Sub+ been + V1 ing+ Object+ for/ since + time?

 Has/have+ Sub +not+ been + V1+ing+ Object+ for/since +time?

Hasn’t/ haven’t + Sub+ been + V1 + ing+ Object for/ since + time?

मैं 2020 से जॉब कर रहा हूँ.I am working since 2020.
मैं 2 वर्षों से अंग्रेजी सीख रहा हूँ.I have been learning English for 2 years.
हम शाम से क्रिकेट खेल रहें हैं.We have been playing cricket since evening.
क्या तुम 3 बजे से कंप्यूटर पर काम कर रहें हैं?Have you been working on the computer since 3 o’clock?
तुम 2 घंटे से क्या कर रहे हो?what have you been doing for 2 hours?
हम शाम से फुटबाल खेल रहें हैं.We have been playing football since evening.

Past Indefinite Tense in Hindi

Past Indefinite Tense को हिंदी में अनिश्चित भूतकाल या सामान्य भूतकाल के नाम से भी जाना जाता है. इस tense को हम Simple Past Tense कहते हैं।

इस tense में बीते हुए समय हुई कोई घटना और कोई हुए कार्य के बारे में पता चलता है. जैसे वह कल भोपाल गया था.  इस वाक्य से हमें यह पता चलता है यह कार्य या घटना भूतकाल में हुई थी और पूरी हो चुकी है.

Past Indefinite Tense में  yesterday, ago, last day, last week, last month, last year, in 2020 जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है.

Past Indefinite Tense की पहचान

Simple Past Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में या था/ यी थी/ ये थे/ ता था/ ती थी/ ते थे आदि शब्द आते हैं.


The formula of Past Indefinite Tense:

Positive- Sub + V1+ Object

Negative- Sub + did not (didn’t) + V1 + Object

Question- Did + Sub + V1+ Object?

Question + negative- Did + Sub + not + V1 + Object?

Didn’t + Sub + V1 + Object?

मैं कल दुकान चला गया।I walked to the store yesterday.
उन्होंने पूरी रात पार्टी में डांस किया।She danced all night at the party.
उन्होंने पिछले सप्ताह अपनी परीक्षा के लिए अध्ययन किया।He studied for his exams last week.
उन्होंने रविवार को पार्क में बास्केटबॉल खेला।They played basketball in the park on Sunday.
हमने कल रात एक साथ एक फिल्म देखी।We watched a movie together last night.
उसने कल अपने परिवार के लिए रात का खाना बनाया।She cooked dinner for her family yesterday.
उन्होंने पिछले महीने मैराथन दौड़ लगाई थी।He ran a marathon last month.
वे पिछली गर्मियों में अपने दादा-दादी से मिलने गए थे।They visited their grandparents last summer.
मैंने पिछले हफ्ते अपने मित्र को एक पत्र लिखा था।I wrote a letter to my friend last week.
उसने कल रात संगीत समारोह में एक गाना गाया।She sang a song at the concert last night.

Past Continuous Tense in Hindi

Past continuous tense को हिंदी में अपूर्ण भूतकाल कहते हैं. इस Tense में वे वाक्य आते हैं जिनसे हमें यह ज्ञात होता है कोई भी कार्य या घटना भूतकाल में जारी रही थी. दूसरे शब्दों में कहें तो यह tense उस घटना या कार्य वर्णन करता है जो कि पहले हुई थी और किसी समय तक जारी थी. इस tense उस कार्य को बताता है जो कि पहले से चल रह था.

जैसे: राम पढ़ाई कर रहा था (Ram was studying)

राम पढ़ाई कर रहा था इस वाक्य से हमें यह पता चलता है कि राम भूतकाल में पढ़ाई कर रहा था लेकिन अब वह पढ़ाई नहीं कर रहा. Past Continuous Tense को आप निम्न शब्दों की मदद से पहचान सकते हैं.


Past Continuous Tense की पहचान –

Past continuous के हिंदी वाक्यों के अंत में रहा था/ रही थी/ रहे थे/ हुआ था जैसे शब्द आते हैं.

The formula of Past Continuous Tense

Positive- Sub + was/were +V1 + ing + object

Negative- Sub + was/were+not+ V1 + ing + object

Sub + wasn’t/weren’t + V1 + ing + object

Question- Was/were + Sub + V1 + ing + object ?

Was/were+ Sub + not+ V1 + ing + object ?

Wasn’t/weren’t + Sub + V1 + ing + object?

जब मैं घर पहुँचा तो वह रात का खाना बना रही थी।She was cooking dinner when I arrived home.
वे पार्क में फुटबॉल खेल रहे थे।They were playing football in the park.
वह पूरी रात अपनी परीक्षा के लिए पढ़ाई कर रहा था।He was studying all night for his exam.
बच्चे टीवी देख रहे थे, जबकि उनके माता-पिता बाहर थे।The kids were watching TV while their parents were out.
जब हम उनसे मिले तो हम बारिश में चल रहे थे।We were walking in the rain when we met them.
फोन बज रहा था लेकिन मैं नहा रहा था।The phone was ringing but I was taking a shower.
वह संगीत सुन रही थी और साथ में गा रही थी।She was listening to music and singing along.
बच्ची रो रही थी और उसकी मां उसे शांत करने की कोशिश कर रही थी।The baby was crying and her mom was trying to calm her down.
जब हम समुद्र तट की ओर गाड़ी चला रहे थे तो सूरज ढल रहा था।The sun was setting as we were driving towards the beach.
जब बारिश शुरू हुई तो वे पार्क में पिकनिक मना रहे थे।They were having a picnic in the park when it started raining.

Past Perfect Tense in Hindi

Past perfect tense एक ऐसा टेंस है जो दो कार्यों का बोध कराता है। इस टेंस में एक कार्य समाप्त होने के बाद दूसरा कार्य होता है। अर्थात जो कार्य पहले होता है उसे Past Perfect Tense तथा जो कार्य बाद में होता है उसे Past Indefinite Tense में बनाते हैं। इस टेंस में कुछ क्रिया विशेषण जैसे before, after, by, till, until, already आदि का प्रयोग किया जाता है।

Past perfect tense की पहचान – क्रियाओं के अंत में चुका था चुकी थी चुके थे लिया था दिया था, या था, यी थी, ये थे आदि शब्द आते हैं। दो कार्यों का वर्णन भी दिया होता है। यह टेंस Past of Past Tense कहलाता है।

जैसे- उसके आने से पहले मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका था (I had completed my studies before he arrive)

जैसा कि ऊपर दिए हुए वाक्य से समझ आता है एक कार्य से पहले दूसरा कार्य पूरा हो चुका था.

Positive- Sub + had+ V3+ object.

Negative- Sub + had not (hadn’t) + V3+ object.

  Question- Had + sub+V3+object?

  Had + sub +not+V3+object?

  Hadn’t + sub+ V3+object?

उसके आने से पहले मैं अपना काम पूरा कर चुका था।I had finished my work before he arrived.
जब तक हम घर पहुंचे तब तक वे रात का खाना खा चुके थे।They had already eaten dinner by the time we got home.
परीक्षा शुरू होने से पहले उसने तीन घंटे तक पढ़ाई की थी।She had studied for three hours before the exam started.
लंदन जाने से पहले वह पांच साल तक न्यूयॉर्क में रहे थे।He had lived in New York for five years before moving to London.
एफिल टॉवर को देखने से पहले हम कई बार पेरिस गए थे।We had visited Paris several times before we finally saw the Eiffel Tower.
कथानक को समझने से पहले वे दो बार फिल्म देख चुके थे।They had watched the movie twice before they understood the plot.
मेहमानों के आने से पहले उसने घर की सफाई कर दी थी।She had cleaned the house before the guests arrived.
जब हम स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन पहले ही निकल चुकी थी।The train had already left when we got to the station.
हमारे खाना ऑर्डर करने से पहले ही रेस्टोरेंट बंद हो चुका था।The restaurant had closed before we could order food.

Leave a Comment